कोण्डागांव

एसएमसी व एसएमडीसी प्रशिक्षण शुरू
20-Jan-2024 9:23 PM
एसएमसी व एसएमडीसी प्रशिक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जनवरी।
आज से विकासखंड कोंडागांव खंड स्त्रोत समन्वयक भवन में एसएमसी एवं एसएमडीसी अर्थात स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत से प्रारंभ किया गया। इस दौरान रामलाल नेताम खंड स्त्रोत समन्वयक मन्नाराम नेताम एवं सूरज मातलाम  जिला प्रशिक्षक एवं  ईश्वर दयाल साहू एवं साधना गागड़ा विकासखंड प्रशिक्षक की उपस्थिति में हुआ।

इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सम्पूर्ण विकास के लिए संस्था प्रमुख की भूमिका एवं एसएमसी एवं एसएमडीसी सदस्यों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई, जिससे शालाओं का  सर्वांगीण विकास हो सके। 

यहां प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 36 संकुल के व्याख्याता, शिक्षक शत प्रतिशत उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती चंद्र किरण तिवारी, श्री भानु प्रताप राय, लखन लाल कोकिला संजू कुमार , रघुनाथ यादव, प्रमोद राठौर, लाल सिंह कोराम, किशन कुमार ठाकुर, उत्तम टोप्पो, जितेश निर्मलकर, विरस बेलसारिया, प्रवीण कुमार भारद्वाज, धीनू नेताम, सैनू राम सोरी,अजर राम साहनी, तेलम रामकोरम ,राजेश्वर मरकाम, अनिल कुमार साहू जीवनलाल नायक सहित उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news