बेमेतरा

प्राण-प्रतिष्ठा तक मंदिरों में चला रहे सफाई अभियान, भाजपाई कर रहे श्रमदान
21-Jan-2024 3:51 PM
प्राण-प्रतिष्ठा तक मंदिरों में चला रहे सफाई  अभियान, भाजपाई कर रहे श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों की साफ सफाई कर रहे हैं। गत 14 जनवरी से शुरुवात कर यह सफाई अभियान 22 जनवरी जिस दिन भगवान राम की मूर्ति की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है तब तक चलेगा । पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया की बेमेतरा शहर के श्रीराम मंदिर से मंदिरों के सफाई अभियान प्रारंभ हुआ। 

माता भद्रकाली, श्री हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड, कर्मा माता, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान परशुराम शीतला मंदिर सिंघौरी कबीर कुटी सहित बेमेतरा शहर के विभिन्न मंदिरों में यह अभियान चला। अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार और 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

मंदिरों के साफ सफाई अभियान में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा, मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, विकास तम्बोली, राजेश शर्मा, संतोष वर्मा, नीलू राजपूत, विजय सुखवानी, नीतू कोठारी, युगल देवांगन, योगेश वर्मा, अमरिका निर्मलकर, धर्मराम खाण्डे, गोपी देवांगन, रीना देवी साहू, लक्ष्मी साहू, सावित्री रजक, जामिन बनछोर, लक्ष्मी लहरे, सजनी यादव, ममता साहू, ललिता साहू, निशा चौबे, तुषार साहू, निखिल साहू,केशवा साहू , दीना साहू,धर्मेन्द्र साहू, पुन्यांश श्रीवास्तव, राजेश मारकण्डेय, गोलू कोशले, वैभव तिवारी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news