दन्तेवाड़ा

प्राणप्रतिष्ठा के बाद झूमे रामभक्त, घर-घर दीपों से रोशन
22-Jan-2024 9:38 PM
प्राणप्रतिष्ठा के बाद झूमे रामभक्त, घर-घर दीपों से रोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 22 जनवरी। 
अयोध्या में सेामवार को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दंतेवाड़ा जिला के बचेली के रामभक्त भी खुशी में झूम उठे। सभी जगह श्रीराम के नाम के जयघोष से वातावरण गुंजयामान रहा। जमकर आतिशबाजी भी की गई। 

सडक़ से लेकर घरों तक सभी भगवामय हो चुका था। नगर के मुख्य मार्ग बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में हवन पूजन के साथ-साथ महाभंडारा का भी आयोजन हुआ। इससे पूर्व महिला मंडली द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड, हनुमान चालीसा व श्रीराम नाम के 108 बार जाप किया गया।

इसके अलावा रेल्वे कॉलोनी लिंगेश्वर मंदिर, आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर, वनविभाग शिव मंदिर, बंगाली कैेंप नंबर 2 साम्पलेक्स नाला के पास भोलेनाथ मंदिर, पुराना मार्केट शिव मंदिर, बंगाली कैंप श्रीकृष्ण मंदिर, गायत्री सत्संग भवन, लेबरहाटमेंट शिव मंदिर, राम मंदिर, अयप्पा मंदिर एवं अन्य मंदिरों सहित घरों में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। लोगों ने अपने घरों में दीप प्रज्जवलन कर व आकर्षक रंगोली बनाकर श्रीराम का स्वागत किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news