बेमेतरा

500 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म: हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का जयकारा
23-Jan-2024 2:32 PM
500 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म: हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का जयकारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम आ गए, राम भक्तों का 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर पूरा शहर राममय हो गया। शहर के श्रीराम व हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, राम धूनी, भजन कीर्तन दिन भर होता रहा। यहां हजारों भक्त पाठ में शामिल हुए। इसी प्रकार मंदिरों में भंडारा का भी आयोजन किया गया। भंडारा में हजारों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिरों में आयोजित भजन कीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।

दिवाली सा माहौल, राम भक्तों ने घरों में सजाई रंगोली 
रात्रि में शहर दीपों से जगमगा उठा। शहरवासी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली मना रहे हो। राम भक्त जगह-जगह आतिशबाजी करते रहे। लोगों ने अपने घरों को रंगोली से सजाया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों के बीच उत्सव का माहौल था। अलग-अलग संगठन व संस्थाओं के द्वारा शहर में गाजे बाजे के शोभायात्रा व रैली निकाली गई।

मां भद्रकाली तालाब में गंगा आरती के साथ जलाएं गया 16 हजार दीप 
मां भद्रकाली तालाब शाम 7 बजे दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। यहां कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के मुख्य आतिथ्य में गंगा आरती हुई। राम भक्तों के द्वारा तालाब के चारों ओर 16 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। इस दौरान कलेक्टर, एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। गंगा आरती में शहर भर से सैकड़ो भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष विजय सिंहा ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का सभी राम भक्तों को इंतजार था। अब हमारे राम लाल टेंट में नहीं भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। मां भद्रकाली तालाब में गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है।

फूलों से सजा राम मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा 
शहर के राम मंदिर व हनुमान मंदिर में दिनभर रामधुनी व भजन कीर्तन होता रहा। इस अवसर पर राम मंदिर को फूलों से सुंदर सजाया गया था। रात्रि में दीप व रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमगा उठा। दिन में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया। मंदिर पहुंच रहे भक्त राम भक्ति में लीन रहे। राम भक्तों में हर्ष का माहौल था। प्रभु श्री राम के जयकारा लगा रहे थे।

माहेश्वरी समाज की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा
स्थानीय माहेश्वरी समाज ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाज के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, सुंदरकांड का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। दोपहर में चना, पुरी व हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। शाम करीब 6 बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर भ्रमण के बाद राम मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।

सिंधी समाज की ओर से भक्तों को प्रसाद का वितरण
श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को सिंधी समाज ने उत्सव के रूप में मनाया। जिसमें राम भगवान की पूजा-अर्चना तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रामधुनी का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सिंधी समाज की महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे सभी शामिल थे। दोपहर को पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक में प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को सिंधी गुरुद्वारा, राम मंदिर एवं माता भद्रकाली मंदिर में समाज की ओर से दीपदान किया गया। कार्यक्रम में समाज प्रमुख प्रकाश शीतलानी, बंटी दयानी, नारायण छाबड़ा, रवि मोटवानी, अनिल मखीजा जस्सू तेजवानी जैकी दयानी, देवा मोटवानी, मयूर मोटवानी, अनिल छाबड़ा, जतिन मोटवानी, गीतू मोटवानी, कन्नू मोटवानी, बाबा रोहरा, महिला विंग से बबीता रोहरा, जानकी मेघवानी, दीपा दयानी, सपना संतवाणी, आशा सुखवानी, मंजू मोटवानी, जानू संतवाणी, कंचन आदि शामिल हुए। 

विधायक ने 108 की धर्म ध्वज का किया भूमि पूजन
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बेमेतरा विधायक ने शहर के नवीन बाजार में 108 फीट धर्म ध्वज स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। विधायक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अनिल माहेश्वरी, विजय सिंहा, मोंटी साहू, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे। 

ब्राह्मण सेवा संघ ने दीपदान के साथ बांटे सुंदर कांड पुस्तिका
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की ओर से अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मिट्टी के दीप के साथ-साथ सुंदर कांड पुस्तिका, बाती और बूंदी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा निर्वाणी और संघ के सदस्यों ने दीप दान किया। 

पूर्व विधायक ने हनुमान मंदिर में किया चालीसा पाठ
नगर के पूराना बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का किया गया। इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस,ललित विश्वकर्मा, टीआर जनार्दन, जोगिंदर छाबड़ा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। 

मावली भाटा में निकाली गई कलश यात्रा
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम मावली भाटा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव की महिलाएं बढ़-चढक़र शामिल हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंदिर में 11 हजार दीप प्रज्वलित किए। दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया शाम में मंदिर में महा आरती हुई रात्रि में मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर पोषण वर्मा प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत, यशवंत वर्मा, नारायण परगनिहा, रामकिलावान देवांगन, पीताम्बर साहू, देवेंद्र साहू, कोमल देवांगन, प्रकाश वर्मा आदि सेवा में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news