बेमेतरा

कार सेवकों के बलिदान से राम मंदिर का निर्माण हुआ-योगेश
23-Jan-2024 2:50 PM
कार सेवकों के बलिदान से राम मंदिर का निर्माण हुआ-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जनवरी। जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के आशीर्वाद से अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए संघर्षशील कार सेवकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होटल दिलबाग प्राईड सांकरा रायपुर में रखा गया था।

इस कार्यक्रम में अशोक चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रभारी सर्व हिन्दू सनातन समाज के मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, देव जी भाई पटेल, श्याम शर्मा, आयोजक योगेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं लखविंदर सिंह लकी ने कार सेवकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सैकड़ों रामभक्त शमिल हुए। अतिथि के रुप में धरसीवा पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में अयोध्या कार सेवक महेश पांडे बजरंग दल के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष, दीपक चन्द्र उप्रेती, धनंजय हरपाल, लाल बहादुर माजिया, श्री फकीरा सिक्का, विप्रो नायक, सुधीर छत्रिय, सुमन सिंग, श्रीकांत समेत अनेक कारसेवकों का सम्मान किया गया।

कार सेवकों व राम भक्तों में हर्ष का माहौल

इस अवसर पर आयोजन योगेश तिवारी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले कर सेवकों का सम्मान करना सौभाग्य की बात है। कार सेवकों के बलिदान के प्रतिफल में आज राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज हर कार सेवक और राम भक्त में हर्ष का माहौल है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस ऐतिहासिक क्षण के हम साक्षी बने हैं। 500 वर्षों का संघर्ष सफल हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news