कोण्डागांव

रमेश बने निर्विरोध सचिव संघ के जिलाध्यक्ष
23-Jan-2024 9:12 PM
रमेश बने निर्विरोध सचिव संघ के जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 जनवरी।
आज केशकाल जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जिलाध्यक्ष के सचिवों का चुनाव हुए। जिसमें कोंडागांव जिला के पांचों ब्लॉक से दो-दो लोग शामिल हुए थे, वहीं निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नेताम को सर्वसम्मति से कोंडागांव जिला अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद सभी ने मिल कर पुष्पगुच्छ पहनाकर बधाई दी।

ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश भर में हर तीन वर्ष में पंचायत सचिवों का चुनाव होता है । जिसके अंतर्गत प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर में सचिवों का चुनाव के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार चुना जाता है। 

  इस दौरान कांकेर जिला से आए सचिव संघ के निर्वाचन अधिकारी संभुराम साहू ने बताया कि प्रदेश सचिव संघ के निर्देशानुसार आज कोंडागांव जिला का भी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व में कोंडागांव जिला से मोहन भारद्वाज को अध्यक्ष बनाया गया था। तीन साल पूर्ण होने से फिर एक बार चुनाव हुआ और रमेश नेताम को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया है। अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष क जल्द चुनाव होगा। 

निर्विरोध चुने जाने पर जताया आभार
वही सचिव संघ के नए जिला अध्यक्ष रमेश नेताम ने कहा कि सर्व सम्मति से पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। जिसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं और मैं भरसक प्रयास करूंगा कि प्रदेश स्तर से दिए जाने वाले सभी निर्देशों को जिला व ब्लॉक स्तर तक क्रियान्वयन करने का पूरा प्रयास करूंगा। 

इस दौरान सचिव संघ का निर्वाचन अधिकारीशंभूराम साहू, करण सिंह, कोंडागांव के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन भारद्वाज, विश्वनाथ देवांगन जिला सचिव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल पटेल, जलीराम, सतपाल पटेल, सचिव गजेंद्र पोयम, लक्ष्मण शोरी, जीवन शोरी, सुखलाल नेताम, पुनीत यादव, विजय नेताम, उमेश पांडे, मोती चौहान समेत कोंडागांव जिला के समस्त सचिव संघ के पदाधिकारी की उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news