कोण्डागांव

10 किलो का कुकर बम बरामद, किया निष्क्रिय
23-Jan-2024 9:18 PM
10 किलो का कुकर बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 जनवरी।
आज सुबह थाना बयानार क्षेत्र के जतरबेड़ा मार्ग पर 10 किलो का कुकर कमाण्ड आईईडी को पुलिस ने बरामद किया। नक्सलियों द्वारा पुलिस बल तथा आमजनता को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया गया था। बीडीएस टीम ने बम को निष्क्रिय किया।

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को प्रात: करीब 9 बजे ग्राम बयानार से जतरबेड़ा जाने वाली कच्ची सडक़ में आई.ई.डी लगे होने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सतीष भार्गव के पर्यवेक्षण में बीडीएस टीम कोण्डागांव के द्वारा जतरबेड़ा मार्ग का सघन सर्चिंग करने के दौरान पहाड़ी के किनारे कच्ची सडक़ पर एक आईईडी वजन लगभग 10 किलो को बीडीएस टीम कोंडागांव द्वारा बरामद किया गया।

 उक्त आई.ई.डी  को अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस बल व आम जनता को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उक्त आई.ई.डी  को मौके पर बीडीएस टीम कोण्डागांव द्वारा निष्क्रिय किया गया ।  उक्त कार्रवाई में थाना बयानार पुलिस, बीडीएस कोण्डागांव एवं डीआरजी बयानार टीम का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news