मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाइक रैली, प्रभात फेरी से राममय रहा शहर
24-Jan-2024 2:09 PM
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाइक रैली, प्रभात फेरी से राममय रहा शहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 24 जनवरी।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे चिरमिरी शहर में हर घर हर द्वार में मानो दीवाली जैसा पर्व हो का माहौल देखने को मिला। कहीं वार्डवासी रैली निकाल कर रामजी के जयकारे लगाते दिखे तो कहीं वार्डवासियों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर प्रभु श्री राम के आगमन की खुशियां मनाई।

चिरमिरी शहर के बड़ा बाजार सेवा समिति के तत्वाधान में अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर को लेकर के वादक एवं चार पहिया वाहनों के द्वारा विशाल राम रैली आयोजन हनुमान मंदिर प्रागण से किया गया, जहां सुबह से ही रामभकों का हुजुम देखने को मिला। 

इस दौरान हर कोई अपने हाथ में राम जी के चेहरे के छाया चित्र का झंडा श्रीराम लेकर जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहा थे। शहर का हर नागरिक एक दूसरे को मुँह मीठा कर माथे पर तिलक लगा रहा था। वर्षों पुरानी जिज्ञासा के पूर्ण होने की अपार ख़ुशी हर व्यक्ति एक-दूसरे से बांटते हुए दिख रहे थे। 

इस विशाल आयोजन को रैली का रूप देते हुए पूरे शहर में घुमाया गया। रैली की शुरूवात बड़ा बाजार के हनुमान मंदिर प्रागण से होते हुए हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्ग से शनिचरी बाजार,भैसा दफाई, टीना दफाई, सडक़ दफाई से शहर के डोमनहिल, गोदरिपारा होते हुए पुन: बड़ा बाजार दुर्गा पंडाल के समीप समाप्त हुई। 

बाईक रैली में हर युवा राम के जयकारों के साथ भगवा ध्वज लेकर जय कारा लगाते दिख रहे थे। इस राममय माहौल में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल में अपने शब्दों में इस आयोजन को ऐतिहासिक दिवस बताया। उन्होंने ने कहा कि प्रभु श्री राम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहते है जिन्होंने ने अपने जीवन काल में 14 वर्षों का वनवास काटा पर कभी एक भाई को दूसरे भाई से द्वेष रखे की भावनाओं को बढ़ावा नहीं दिया। वह हमेशा सच्चाई का मार्ग थामे रहे और बुराइयों से हम लोगों को बचने का रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा, हम सभी को इस बात की शपथ लेनी चाहिए कि हम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने अंदर लाएंगे और उन मार्गों पर पूरे समाज को जागरूक भी करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news