मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान
24-Jan-2024 5:06 PM
सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान

यातायात नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 जनवरी।
एमसीबी पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक़ सुरक्षा वर्ष 2024 में सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन कर यातायात के नियमों से विभिन्न कार्यक्रम कर आम जनमानस में जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किए जाने का आदेश दिया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया व एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकपुर ओमप्रकाश दुबे द्वारा लगातार सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत थाना जनकपुर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम के तहत शासकीय आत्मानंद स्कूल जनकपुर में छात्रों की उपस्थिति में संक्षिप्त कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को यातायात के नियमों तथा सडक़ में चलते समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला जनकपुर में छात्राओं को कार्यशाला का आयोजन कर यातायात के नियमों व सडक़ में चलते समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में जानकारी दी गई। 

इसी क्रम में पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनता के साथ मिलकर सामूहिक रूप से हेलमेट लगाकर बाइक रैली एवं लगभग 100 ऑटो रिक्शा की रैली निकाली गई जो जनकपुर-मनेंद्रगढ़ तिराहा से बस स्टैंड होते हुए भरतपुर के अटल चौक तक जाकर सडक़ सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन किए जाने के संबंध में जन-जागरूकता का कार्य किया गया। 

23 जनवरी को स्वयं एसडीओपी ए. टोप्पो द्वारा यातायात के नियमों का पालन एवं सडक़ में चलते समय सुरक्षित रूप से वाहन बाइक चलाए जाने की जानकारी जिला सहकारी बैंक के सामने बाइक से चलने वाले लोगों को एकत्र कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 150 बाइक चालक मय बाइक के उपस्थित रहे। बाइक चालकों द्वारा शराब पीकर बाइक नहीं चलाएंगे तथा बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाए जाने के नारे पुलिस के साथ लगाए गए। इस प्रकार यातायात के संबंध में लगातार जन-जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है जो 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक सतत रूप से जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news