मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कलेक्टर ने जनदर्शन में आए प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
24-Jan-2024 5:09 PM
कलेक्टर ने जनदर्शन में आए प्रकरणों  के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

मनेन्द्रगढ़, 24 जनवरी। कलेक्टर डी. राहुल वेकंट ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर उनके त्वरित निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न विभाग अंतर्गत भूमि स्वामी हक के खाते में नाम सुधारे जाने, निजी भूमि पर सडक़ निर्माण का मुआवजा दिलाने, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने राजस्व मामले को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार ग्राम चनवारीडांड निवासी आवेदक बृजमोहन सिंह ने ग्राम सचिव पर 14-15वें वित्त की राशि पर भ्रष्टाचार करने, हीरालाल, ईश्वरी, लक्ष्मनिया तथा समस्त घाघरा ग्राम वासियों ने शासकीय भूमि गोठान गुरूबचन पिता तेजस्वी सिंह के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने, सोनमती निवासी हस्तिनापुर ने पोस्ट मार्टम की अंतिम रिर्पोट दिलाने, विपिन कुमार सोनी एवं नारायण प्रसाद सोनी निवासी लालपुर ने पट्टे की भूमि पर सडक़ बनाए जाने पर मुआवजा दिलाने, धीरोजा श्याम निवासी बिछली भूमिस्वामी हक के खाते में नाम सुधारे जाने, तपेश्वर साहू निवासी लोहारी धान विक्रय की बोनस राशि प्रदान करने के आवेदन प्राप्त हुए। 

कलेक्टर ने समस्त आवेदनों का अवलोकन कर यथाशीघ्र निराकरण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news