कोण्डागांव

ओडिशा का 236 बोरी धान जब्त
24-Jan-2024 9:25 PM
ओडिशा का 236 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 जनवरी।
आज सुबह खाद्य निरीक्षक और सहकारिता निरीक्षक ने रतजगा कर ओडिशा  का धान पकड़ा ।

थाना क्षेत्र के ओडिशा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी। आज सुबह 4 बजे में खाद्य विभाग उडऩदस्ता टीम को सूचना मिली कि ग्राम  अरंगुला तरफ से वाहन पर अवैध रूप से 236 कट्टा ओडिशा राज्य का धान परिवहन किया जा रहा है

उडऩदस्ता दल द्वारा ग्राम  अरंगुला जाकर वाहन से 236 बोरी धान कुल वजन 10620 किलो.वाहन सहित जप्त किया गया। वाहन चालक रतन विश्वाश ग्राम गुनसिंगा के द्वारा धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर  खाद्य विभाग निरीक्षक माकङी हितेश मानिकपुरी के द्वारा  खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 में धान उपार्जन नीति की कंडिका के उल्लंघन तहत् वाहन व धान को कार्यवाही कर जब्त किया गया है।

मौके पर उपस्थित धान मालिक रतन विश्वाश पिता सुरेंद्रनाथ विश्वाश ग्राम गुनसिंगा द्वारा उक्त धान को ग्राम गुनसिंगा तहसील रायघरा राज्य ओडिसा से लाना बताया गया ,उक्त धान के खरीदी और परिवहन के संबंध में कोई प्रमाण प्रस्तुत नही किया गया।जप्त शुदा धान व वाहन को पुलिस थाना माकड़ी की अभिरक्षा में दिया गया है आगामी कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया जाएगा। संपूर्ण जांच कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक हितेश मानिकपुरी और सहकारिता निरीक्षक विजय कोडोपी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news