कोण्डागांव

कारोबारी से लूट से पहले झारखंड का शूटर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
24-Jan-2024 9:26 PM
कारोबारी से लूट से पहले झारखंड का शूटर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 जनवरी।
कोंडागांव जिले के एक व्यापारी पर कई दिनों से कुछ डकैतों की नजर लगी हुई थी, उससे करोड़ों लूटने के लिए झारखंड से शूटर भी आ चुका था, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब हो सकते, इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार समेत हथियार भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार 24 जनवरी की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार में सवार कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बाजारपारा चौक में कोण्डागांव के किसी व्यापारी के घर डकैती करने की तैयारी की जा रही है।
 
सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश कुमार भार्गव सायबर सेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव  निमितेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल बाजार पारा चौक का घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि कोण्डागांव के व्यापारी को बंदूक की नोक के साथ ही तलवार से डरा-धमकाकर कर करोड़ों रूपये की डकैती करने का प्लान था। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों के द्वारा अपने साथ  देशी कट्टा एवं तलवार भी लेकर आये हुए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, वहीं व्यापारी के बैंक खाते से रकम निकालने के लिए संदिग्ध अपने साथ रांची झारखण्ड से शूटर भी बुला कर लाने की बात स्वीकारी।

आरोपियों ने बताया कि इस दिन का इंतजार करीब महीने भर से कर रहे थे, इसके लिए वे लगातार व्यापारी की नियमित रूप से निगरानी करने के साथ ही उसके आने जाने का टाइम टेबल भी नोट कर रहे थे, साथ ही सही मौके की तलाश करने की बात भी बताए। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र शार्दुल कोण्डागांव, महताब अली दुर्ग, इशान कुमार गिरी झारखण्ड,  प्रहलाद कुमार सिन्हा कांकेर, उमाकांत जैन कांकेर शामिल हैं। आरोपियों से एक देशी कट्टा मय कारतूस, एक तलवार, कार, 7 मोबाईल, 9 एटीएम कार्ड जब्त किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news