बेमेतरा

अपने ही स्थान पर ऐसा काम करें, जिससे देश हो मजबूत-दीपचंद
25-Jan-2024 4:25 PM
अपने ही स्थान पर ऐसा काम करें, जिससे देश हो मजबूत-दीपचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 जनवरी। गुरुकुल विद्यालय में आयोजित नियमित ध्वजारोहण की आठवीं वर्षगांठ पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध नायक दीपचंद मौजूद रहे। उनके आगमन से पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया।

उन्होंने कहा कि देश प्रेम और देशभक्ति से देश बहुत मजबूत होता है। हम सबको अपने स्थान पर ही ऐसा कोई काम करना चाहिए, जिससे देश मजबूत हो। यह कार्य भी देश सेवा या एक सैनिक जैसा कार्य हो सकता है। उन्होंने अपने कारगिल युद्ध के अनुभव सुनाए, जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए।

अमर जवान फ्यूल्स के संचालक हरीश भाई जोशी ने कहा कि हम सैनिकों की सेवा करके भी अपनी देशभक्ति का परिचय दे सकते हैं। समारोह में बच्चों ने बेहतरीन नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में संबलपुर पंडरभ_ा गांव के शहीद धनंजय सिंह राजपूत के परिवार से नेमसिंह राजपूत का भावपूर्ण सम्मान किया गया। पूर्व सैनिक विक्रम देवांगन, हरीश अवस्थी, पूर्व सैनिक तोरण साहू, लक्ष्य फ ाउंडेशन बेमेतरा द्वारा फौज में शामिल होने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। इस संस्था के संस्थापक पवन कुमार वर्मा, डॉ. डीएस यादव व ओम शांति परिवार नवागढ़ का सम्मान किया गया।

गुरुकुल विद्यालय में राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन को सदैव अविस्मरणीय बनाने के लिए राम नाम बैंक की स्थापना की गई, जिसमें अध्यनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ,अभिभावकों एवं अन्य समस्त इच्छुक राम भक्तों के लिए राम नाम पुस्तिका निशुल्क प्रदान की गई और यह पुस्तिका अनवरत उन्हें निशुल्क प्रदान की जाएगी। पुस्तिका पूर्ण होने पर उसे विद्यालय में जमा किया जाएगा। हर साल 22 जनवरी को सर्वाधिक राम नाम लिखने वाले भक्तों का विद्यालय में सम्मान किया जाएगा।

कारसेवकों का भी किया गया सम्मान

कार्यक्रम में क्षेत्र के कारसेवकों का सम्मान भी किया गया। यशपाल सिंह, नलिन विलोचन सिंह, नारायण सिंह, लव सिंह ठाकुर, बालमुकुंद परिहार को सम्मानित किया गया. हर साल विद्यालय में 22 और 23 जनवरी को 2 दिन का कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें 22 जनवरी को रामभक्तों का सम्मान किया जाएगा और 23 तारीख को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news