कोण्डागांव

बालिका दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
25-Jan-2024 9:35 PM
बालिका दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका गृह कोंडागांव में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।

बुधवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में अम्बा शाह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात् बालिका गृह कोण्डागांव में उपस्थित बालिकाओं के बीच 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

बालिकाओं को  बालिका दिवस के महत्व जैसे भारतीय समाज में बालिकाओं के समाने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाना और बालिकाओं को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल और पोषण में समान अवसरों को प्रदान करना और बालिकाओं के कानूनी अधिकारों से जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ बाल विवाह, बाल श्रम, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के संबंध में तथा माता-पिता के पैतृक सम्पति में बालक-बालिकाओं का समान का अधिकार और अदि किसी बालिका को कानूनी सलाह/सहायता की जरूरत पडऩे पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा नि:शुल्क कानूनी सलाह/सहायता प्रदाय करने की जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, सुनील कुमार मरकाम पी.एल.व्ही. प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, पारेश्वर देवांगन पी.एल.व्ही. थाना कोण्डागांव एवं  मणी शर्मा अधीक्षिका बालिका गृह कोण्डागांव सहित कर्मचारी व बालिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news