कोण्डागांव

शाकंभरी माता की जयकारों के साथ निकाली कलश शोभायात्रा
25-Jan-2024 9:36 PM
शाकंभरी माता की जयकारों के साथ निकाली कलश शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 जनवरी। मरार समाज की ईष्ट देवी माता शाकम्भरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। शाकम्भरी माता की जयकारों की गूंज क़े साथ कलश शोभायात्रा निकाली।

प्रदेश क़े साथ-साथ कोंडागांव जिले में मरार समाज द्वारा प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा छेरछेरा क़े दिन शाकम्भरी जयंती को महोत्सव क़े रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्व में ही जिला स्तर मे बैठक आयोजित कर शाकम्भरी जयंती को ग्राम स्तर पर मनाने का फैसला लिया, क्योंकि जिला स्तर पर कार्यक्रम मनाने से समाज क़े अंतिम व्यक्ति नहीं पहुंच पाते जबकि स्थानीय स्तर पर ग्राम या क्षेत्र स्तर मे आयोजित कार्यक्रम में सभी सामाजिक जन पहुंच पाते हैं।

 जिले क़े विभिन्न गांव बफना कनेरा मसोरा संबलपुर कोंडागांव सहित कई गाँवों में कलश शोभायात्रा निकाल माता की जयकारों क़े साथ जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रमों में कहीं विधायक लता उसेंडी तो कहीं पूर्व विधायक मोहन मरकाम शामिल हुए। बफना भीरावन्ड ग्राम समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोंडागांव गुण्डाधुर महाविद्यालय क़े प्राचार्य सीआर पटेल सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news