मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी जिला प्रशासन की टीम ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच
27-Jan-2024 4:04 PM
एमसीबी जिला प्रशासन की टीम ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन एवं एमसीबी प्रेस क्लब के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की गेंद पर करारा शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन टीम के कप्तान कलेक्टर एवं एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह की उपस्थिति में टॉस की प्रक्रिया कराई जिसमें एमसीबी प्रेस क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में प्रेस क्लब की शुरूआत काफी निराशाजनक रही, लेकिन सुनील शर्मा और सुरजीत सिंह की जोड़ी ने टीम को मुश्किलों से निकालकर 84 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने शानदार शुरूआत की और 85 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच के अंपायर गोविंद कुंभकार व केमेंद्र साहू रहे वहीं स्कोरिंग सुमित कुमार जायसवाल ने की जबकि मैच का आंखों देखा हाल संजय श्रीवास्तव ने सुनाया। मैच की अतिथि मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला प्रशासन के आदर्श सिंह को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समेन सुनील शर्मा, बेस्ट बॉलर सुलेमान खान, बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार रमणीक गुप्ता को भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंडर 16 बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में एमसीबी जिले का नाम रोशन करने वाले उभरते खिलाड़ी श्रेयश सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन के पीआरओ लोकेश नेताम एवं पुरातत्व विशेषज्ञ विनोद पांडेय का भी मंच से सम्मानित किया गया।

पत्रकारों की टीम में सरवर अली कप्तान, सतीश गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा उप कप्तान, अभिजीत मुखर्जी, सुनील शर्मा, राजेश सिन्हा, सुरजीत सिंह रैना, श्रीकांत शुक्ला, दुलाल डे, अविनाश विश्वकर्मा, दिनेश द्विवेदी एवं सुजीत शाह, टीम कोच रमन सिंह व टीम मैनेजर रामप्रसाद गुप्ता वहीं जिला प्रशासन की टीम में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट कप्तान, नितेश उपाध्याय, संजय ठाकुर, उमेश पांडेय, सतीश द्विवेदी, गोपाल सिंह, सुलेमान खान, संजय श्रीवास्तव, प्रभात गिरि, आदर्श, रामू सिंह, संतोष सिंह एवं रमणीक गुप्ता शामिल रहे। मैच के समापन उपरांत एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सद्भावना क्रिकेट मैच को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं एमसीबी प्रेस क्लब के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news