कोण्डागांव

कार से गांजा तस्करी, एमपी-यूपी के 2 बंदी
27-Jan-2024 10:09 PM
कार से गांजा तस्करी, एमपी-यूपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जनवरी। पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार  26 जननवरी को केशकाल पुलिस को सूचना मिली कि एक ग्रे कलर की कार  में कुछ लोग गांजा छिपा कर ओडिशा से रायपुर की ओर जगदलपुर केशकाल के रास्ते से जाने वाले है। सूचना पर कैम्प दादरगढ़ के सामने एनएच-30 पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया।

कार की तलाशी ली गई। मुखबिर के बताये अनुसार कार की डक्की के अंदर भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 4 पैकेट गांजा कुल वजन 23.115 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 2 लाख 31 हजार 1 सौ 50 रूपये एवं ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती लगभग 6 लाख कुल कीमती  आठ लाख इकतीस हजार एक सौ पचास रुपए को बरामद किया गया।

 दोनों आरोपियों मनीष पाण्डेय मध्य प्रदेश,  अवनीश सिंह उत्तर प्रदेश के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news