कोण्डागांव

विधायक लता उसेण्डी ने फहराया तिरंगा
27-Jan-2024 10:10 PM
विधायक लता उसेण्डी ने फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जनवरी। जिले में 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक लता उसेण्डी ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झण्डा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके साथ ही कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया।

वहीं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवानों के साथ नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट्स एवं गाईड्स के कैडेटों ने देश सेवा की जज्बे के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी ने अपने उद्बोधन में सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार, सेकेंड कमांडर उप निरीक्षक अखिलेश कुमार धीवर, आईटीबीपी 29वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक प्रशांत कुमार, आईटीबीपी 41वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक रविन्दर सिंह, बस्तर फाईटर के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक गुलाब टंडन, महिला बस्तर फाईटर कीे प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक अनिता मेश्राम, नगर सेना के प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, एनसीसी जूनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर सीएचएम टिकेश्वर यादव, एनसीसी जूनियर विंग्स की प्लाटून सीएचएम निशा पोयाम, एनएसएस बालक के प्लाटून कमांटर सगाराम नेताम, एनएसएस बालिका की प्लाटून कमांटर रमेश्वरी मरकाम, स्कॉउट्स के प्लाटून कमांडर जगतराम सलाम और गाइड्स की प्लाटून कमांडर वर्षा जांगड़े से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप एवं अन्य न्यायिक अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, कोण्डागांव वन मण्डलाधिकारी आरके जांगड़े, केशकाल वन मण्डलाधिकारी  एन. गुरूनाथन सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने व्यायाम और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाजारपारा, शासकीय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोंडागांव, युगशांति पब्लिक स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और लोक संस्कृति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

सांस्कृति कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाजारपारा को द्वितीय और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं परेड प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में महिला बस्तर फाईटर्स को प्रथम एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की 29वीं बटालियन को द्वित्तीय पुरस्कार प्रदान किया गया और जूनियर वर्ग में एनएसएस बालिका विंग को प्रथम तथा एनसीसी बालक विंग को द्वित्तीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गई। इन झांकियों में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग को द्वितीय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट पंचायतों की श्रेणी में स्थान प्राप्त करने पर माकड़ी ग्राम पंचायत को, शिशुओं को लगने वाले महत्वपूर्ण टीके के आदर्श रखरखाव और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों में खरा उतरने के पश्चात् यूनाईटेड किंगडम द्वारा पूरे देश में पहली बार आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले तीन संस्थाओं में शामिल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल,  वर्ष 2021 में राष्ट्रीय ओपन जूडो चंडीगढ़ (पंजाब) में पांचवा स्थान प्राप्त करने, राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता भिलाई में गोल्ड मेडल प्राप्त करने, वर्ष 2022 में खेलो इंडिया राष्ट्रीय विमेन्स लीग नई दिल्ली में पांचवा स्थान प्राप्त करने राज्य स्तरीय कुरास रायपुर में गोल्ड प्राप्त करने, वर्ष 2023 में खेलो इंडिया राष्ट्रीय मिमेन्स लीग लखनऊ (उ.प्र.) में ब्रॉज मेडल प्राप्त करने और  स्पेन में खेल प्रशिक्षण एवं एक्पोजर हेतु चयनित होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कुमारी रंजीता कोरेटी, 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मिनी गोल्फ खेल में स्वर्ण पदक हासिल करने पर शिक्षक मेहुल कुमार साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news