बेमेतरा

बच्चों की परीक्षाएं पास, नियमों का पालन कराएं सुनिश्चित
28-Jan-2024 2:08 PM
बच्चों की परीक्षाएं पास, नियमों का पालन कराएं सुनिश्चित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभा में ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम व जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों, व्यापारी वर्ग पदाधिकारियों, डीजे, धूमल और मैरिज पैलेस संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस पर सुझाव मांगे।

इस दौरान उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से अपने क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली तथा तेज ध्वनि में डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में कोलाहल के रोकथाम के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में बच्चों की परीक्षा नजदीक है। अत्यधिक तेज ध्वनि व शोरगुल से उनकी पढ़ाई में खलल उत्पन्न होगा। बच्चे हम आप में से है। नियम हम सब के लिए एक ही है। इसलिए हम सब की जवाबदेही है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के जरूरी उपायों के बारे में माननीय हाईकोर्ट की आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

 

 उन्होंने जिले के स्कूल, अस्पताल आदि आवश्यक स्थानों में शांत क्षेत्रों के चिन्हांकन एवं कार्रवाई के संबंध में चिन्हांकित शांत क्षेत्रों में शिकायत के लिए समन्वय अधिकारी की नियुक्ति आदि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में एसपी भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी जी.आर.टंडन, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, यातायात निरीक्षक मुकेश राजपूत,जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news