मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केंद्रीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस मना
28-Jan-2024 7:21 PM
केंद्रीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 28 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गरिमा के बीच 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने  राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर इस राष्ट्रीय समारोह की शुरुआत की। ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र एवं उपस्थित अभिभावकों ने समवेत स्वर में के साथ राष्ट्रगान का उद्घोष किया ।

तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की हमे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और देश की प्रति सम्मान की ह्रदय से अनुभूति करनी चाहिए। आज के ही दिन देश का संविधान लागू हुआ था, परंतु इसकी सार्थकता तब होगी जब हम स्वयं उसे आत्मसात कर उसका पालन करें। इस अवसर पर स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया एवं सभी को अपने दिलों में राष्ट्र प्रेम की ज्योति जलाए रखने का आग्रह किया ।

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक एवं उम्दा कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे कार्यक्रम को देश प्रेम के रंगों में भर दिया गया।

इस दौरान राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्राचार्य, समारोह की विशिष्ट अतिथि श्रमिति श्वेता सिन्हा समेत वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 समारोह में मंच संचालन दिव्या जैन एवं रश्मि शिखा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिक संतोष कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीसीए प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी,  बी नागवंशी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news