दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली परियोजना में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
28-Jan-2024 10:26 PM
एनएमडीसी बचेली परियोजना में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

परियोजना विकास के साथ-साथ राज्य व देश के विकास में कंपनी दे रही अहम योगदान- बी. वेंकटश्वर्लु

जी20, नवीन शिक्षा नीति पर आधारित स्कूलो के झांकियों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 जनवरी। एनएमडीसी बैलाडीला आयरन ओर माईन्स बचेली काम्पलेक्स में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शुक्रवार को बचेली नगर के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में परियाजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा तिरंगा फहराया गया। परेड की सलामी पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई, जिसमें समूह नृत्य एवं पीटी की प्रस्तुति दी गई। परियोजना में स्थित  विद्यालयों केन्द्रीय  विद्यालय, शिखर बाल विद्या मंदिर एवं प्रकाश विद्यालय की ओर से जी20, नवीन शिक्षा नीति आदि पर आधारित मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की।

 दिसंबर 2023 तक 106 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकटश्वर्लु ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बचेली परियोजना की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि बचेली ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन और प्रेषण के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2023 तक 106.01 लाख टन का उत्पादन एवं 108.23 लाख टन का प्रेषण किया है।

उन्होंने कहा कि एनएमडीसी अपने लाभांश के बड़े हिस्से को प्रतिवर्ष विभिन्न मदों द्वारा छग राज्य एवं भारत सरकार के कोषगारों में जमा करती है। सीएसआर अंतर्गत एनएमडीसी प्रतिवर्ष परियेाजना के परिक्षेत्रीय विकास के साथ-साथ छग राज्य एवं भारत वर्ष के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रही है।  एनएमडीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को हैदराबाद में आयेाजित सीएमडी उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में बचेली को सर्वश्रेष्ठ परियोजना का पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्होंने सभी के सामूहिक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि ने बचेली परियेाजना में आयेाजित हो रहे विभिन्न चिकित्सा शिविरो के माध्यम से एनएमडीसी द्वारा की जा रही जनसेवा पर भी प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर परियोजना के चारों  विद्यालय  केन्द्रीय  विद्यालय, प्रकाश  विद्यालय, शिखर बाल विद्या मंदिर के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। साथ ही उन्होने सीआईएसएफ के दस जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक पी रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, खान प्रबंधक टी शिवा कुमार, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक राकेश रंजन, श्रमिक संघ के पदाधिकारी, सभी विभागाध्यक्षो व बचेली के नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

तेजस्वनी महिला समिति की सदस्यों द्वारा अपोलो अस्पताल बचेली में फलों का वितरण कर मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इससे पूर्व मैदान में आयोजित समारेाह में विभिन्न सांस्क्ृतिक समिति के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गये थे, जिसका मुख्य अतिथि समेत सभी अधिकारियों व कर्मियों ने व्यंजनों लुत्फ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news