बिलासपुर

एसईसीएल ने दिव्यांगजनों को किया मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं सुगम्य केन का वितरण
30-Jan-2024 2:24 PM
एसईसीएल ने दिव्यांगजनों को किया मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं सुगम्य केन का वितरण

बिलासपुर, 30 जनवरी। दिव्यांग कल्याण की दिशा में एक नयी पहल करते हुए एसईसीएल ने सीएसआर अंतर्गत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन का वितरण किया।

वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या थे। उनके हाथों से 28 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन दिए गए।

इन उपकरणों का निर्माण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा किया गया है। लाभार्थियों का चयन एवं उपकरणों का वितरण जिला प्रशासन व कल्याण विभाग, बिलासपुर एवं जिला पुनर्वास केंद्र, बिलासपुर के सहयोग से किया गया।

विदित हो कि एसईसीएल ने सीएसआर मद के तहत दिव्यांगजनों के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया व सरगुजा तथा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल व उमरिया में कुल 1004 मोटराईज्ड ट्राईसाईकल एवं 341 सुगम्य केन का वितरण किया जाना है। उक्त योजना का क्रियान्वयन एलिम्को द्वारा संबंधित जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त योजना के तहत प्रथम चरण में विगत दिनों दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर का लगाकर लाभार्थियों का चयन किया गया एवं द्वितीय चरण में अब मोटराईज्ड ट्राईसाईकल एवं सुगम्य केन का वितरण की शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर) रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (सीएसआर) चंद्र कुमार पाठक, मुख्य प्रबन्धक (कल्याण) रीता त्रिवेदी, एलिम्को के प्रबंधक (विपणन) नितिन माहोर एवं एसईसीएल के सीएसआर व कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news