मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मवेशियों को यूपी के बूचडख़ाना ले जाते 4 तस्कर बंदी
30-Jan-2024 4:51 PM
मवेशियों को यूपी के बूचडख़ाना ले जाते 4 तस्कर बंदी

मनेन्द्रगढ़, 30 जनवरी। जनकपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 30 मवेशी एवं 30 हजार रूपए कैश जब्त किए गए हैं।
 29 जनवरी को जनकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर कृषक पशुओं करीब 30 भैंसा और पड़वा को तस्करी करते हुए छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर पैदल ले जा रहे हैं, जिन्हें उत्तरप्रदेश के उन्नाव के बूचडख़ाना ले जाने की तैयारी है। सूचना पर टीम गठित कर पुलिस द्वारा ग्राम अक्तवार एवं च्युल के सरहदी क्षेत्र रांपा नदी के किनारे जंगल में घेराबंदी की गई जहां कुछ लोग पैदल मवेशियों को मारते हुए ले जा रहे थे।  पुलिस द्वारा आरोपी रामशरण यादव  40 वर्ष, बीरभान यादव 40 वर्ष निवासी लावाहोरी थाना कोटाडोल, राजरूप जायसवाल 38 वर्ष निवासी कदरवार थाना मझौली जिला सीधी (मप्र), अर्जुन सिंह 37 वर्ष निवासी गिधेर थाना कोटाडोल के पास से 30 रास मवेशी जिसमें 19 रास पड़वा, 9 रास भैंसी व 2 रास पडिय़ा कुल कीमत 3 लाख रूपए के मवेशी एवं आरोपियों के पास से 30 हजार रूपए नगदी रकम जब्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news