कोण्डागांव

स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल-एनीमिया जांच
30-Jan-2024 8:41 PM
स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल-एनीमिया जांच

कोंडागांव, 30 जनवरी। कोंडागांव के पांचों विकास खंडों के अंतर्गत समस्त उप स्वास्थ केंद्र के अधीनस्थ आश्रित ग्राम पारे के आगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  स्वस्थ ग्राम एवं स्वस्थ पंचायत बनाने के लिए शासन की महत्वपूर्ण बिंदु में सिकल सेल रोग की जांच /एनीमिया जांच  / टी बी / कुष्ठ रोग  एवं जोखिम गर्भवती महिला को भी चिन्हांकित  करने के लिए  शिविर में स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है। इस शिविर में प्रतिदिन की निरीक्षण करने के लिए सेक्टर और ब्लॉक के साथ साथ जिला स्तर पर भी टीम बना कर मॉनिटरिंग की जा रही है।

29 जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सेक्टर बम्हनी के ग्राम बम्हनी  इसलनार और कोंडागांव से दूरस्थ वनग्राम चमई में निरीक्षण किया गया, साथ ही शिविर में दी  जा रही स्वास्थ्य सेवा की जांच की गई।

 जांच निरीक्षण उपरांत  शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को लक्षित सिकल सेल की हितग्राहियों की जांच करने और आयुष्मान कार्ड  में मृत्यु विवाह  के साथ काम पर पलायन हुवे एवं जिस हितग्राही की पूर्व राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड  बन गए है   एवं आधार अपडेट  नही हुवे की सूची अलग अलग तैयार कर संबंधित डाटा आपरेटर को देने का निर्देश दिया गया ताकि शत प्रतिशत  हितग्राहियों  का कार्ड बन सके और उसका लाभ ग्राम के प्रत्येक परिवार को मिल सके साथ ही कहा गयाष

 शिविर में  सिकल सेल किट एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता होने पर मांग कर जिला स्टोर से उपलब्ध कराने की बात कही गई  और जिन हितग्राहियों का आधार अपडेट  नही हुआ है उन्हें पंचायत स्तर पर  आधार अपडेट शिविर लगाने के लिए स्वास्थ पर्यवेक्षक और सचिव को निर्देशित किया गया।

 इस दौरान सेक्टर के  स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय नायडू लता बघेल  उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी बिंदेलता ठाकुर गुडिय़ा मंडावी रोमा मंडावी घुड़वंत कुलदीप  सियाराम कश्यप सचिव बम्हनी के गजेंद्र पोयम  निर्मला मालेकर सन्मति सोरी  मितानिन एम टी  केसर ठाकुर के साथ साथ मितानिन और आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news