कोण्डागांव

तेंदुआ खाल बेचते फरार मुख्य आरोपी ढाई साल बाद बंदी
31-Jan-2024 2:33 PM
तेंदुआ खाल बेचते फरार मुख्य आरोपी ढाई साल बाद बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जनवरी। 
ढाई साल पहले तेंदुआ की खाल बिक्री करते हुये फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था।

पुलिस के अनुसार 29 अक्टूबर 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर दो व्यक्ति पीले रंग की बोरी में से तेंदुआ का खाल रखकर बिक्री करने बड़ेडोंगर मोड़ एनएच-30 फरसगांव के पास ग्राहक की इंतजार कर रहा था।

पुलिस टीम बड़ेडोंगर चौक एन.एच. 30 फरसगांव पहुंची, तो बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर बोरी लेकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर सुरूज लाल नेताम ग्राम सिलाटी कोण्डागांव को पकड़ा गया तथा एक  व्यक्ति फरार हो गया। पकड़ाए आरोपी के कब्जे से तेंदुआ खाल रखना पाया गया। 

विवेचना के दौरन प्रकरण में पूर्व में आरोपी सुरूज लाल उर्फ सुरजू नेताम सिलाटी, अमित राम नेताम पावारस थाना केशकाल,  नाथुराम सोरी बांसकोट हरदीपारा को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया था। 

मुख्य आरोपी हेमलाल नाग  निवासी बड़े ओड़ागांव कोण्डागांव विगत ढाई साल से फरार था। प्रकरण ढाई साल पुराना था। 

आरोपी हेमलाल नाग को उसके गांव बड़ेओड़ागांव क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news