मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
31-Jan-2024 7:31 PM
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 जनवरी। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल व बचपन प्ले स्कूल तेंदूडांड मनेंद्रगढ़ का वार्षिकोत्सव भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन दिलीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह रीजनल हेड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर, अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, किशन शर्मा इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रिसीहुड यूनिवर्सिटी वाइस प्रेसिडेंट बचपन एएचपीएस दिल्ली, डॉ. एसके सिन्हा सीएमओ सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़, सुनील चौरसिया अध्यक्ष नगर पंचायत डूमर कछार, श्रुति दुबे चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनेंद्रगढ़ एवं डीएफओ लोकनाथ पटेल रहे।

संस्था संचालक आशीष कक्कड़, आशि कक्कड़, संजीव ताम्रकार, ज्योति ताम्रकार, प्रशांत अग्रवाल व तोशी अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य पी. रविशंकर एवं बचपन काउंसलर सोनाली दास द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई तत्पश्चात एएचपीएस एंथम की धुन ने समां बांध दिया। अगली कड़ी में प्ले ग्रुप के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा फ्रूट सलाद डांस, नर्सरी के छात्रों द्वारा पंजाबी डांस व लव यू जिंदगी डांस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया गया। कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों द्वारा साउथ की प्रसिद्ध फिल्म कांतारा की पटकथा पर आधारित नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। तत्पश्चात कक्षा आठवीं के छात्रों की हनुमान चालीसा नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति के सौम्या व रौद्र रूप को समर्पित काली तांडव की प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के जरिए छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया। विद्यालय के कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया वह कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मंच पर नृत्य करते नजर आए जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को आकर्षित किया। यूकेजी के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा अपने चंद्रयान नृत्य के जरिए चंद्रयान की सफल लॉन्चिंग के लिए भारत के प्रतिभावान इसरो के वैज्ञानिकों का अभिवादन किया गया। एलकेजी के मासूम छात्रों द्वारा राईम्स नृत्य व सर्कस शो नृत्य के जरिए जीवन की अनिश्चितता पर प्रकाश डाला गया जिसने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा चंद्रमुखी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया जिसमें छात्रों द्वारा शैडो नृत्य व मंजुलिका की कहानी को नृत्य नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया। फ्यूजन व कंटेंपरेरी नृत्य, राजस्थानी कठपुतली नृत्य, छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य, संबलपुरी नृत्य, कव्वाली के साथ कपल्स डांस ने सभी दर्शकों को अपने बचपन के दिनों की याद दिला दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news