दुर्ग

पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण व साक्षात्कार 5-6 को
01-Feb-2024 2:57 PM
पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण व साक्षात्कार 5-6 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा 17 दिसंबर को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार दिनांक 05 एवं 06 फरवरी 2024 को हेमंचद यादव विवि, दुर्ग परिसर स्थित टैगोर हॉल में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए विवि की पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि यह दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार 19 विषयों को 199 अभ्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिनमें 05 फरवरी को सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषय जैसे अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञानों के विभिन्न विषय जैस रसायन शास्त्र, भू-गर्भशास्त्र, भौतिक शास्त्र, एवं गणित विषय के अभ्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार किया जायेगा। 06 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, सूक्ष्मजीव विज्ञान, षिक्षा और वाणिज्य विषय के अभ्यार्थियों के लिए दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार आयोजित है। ज्ञातव्य है कि यह सभी परीक्षार्थी यू.जी.सी. द्वारा आयोजित नेट/सेट/जे आर एफ /अन्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभागी है जिन्होंने 2023 पीएचडी प्रवेश परीक्षा में छूट प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार संबंधित विषयों के विषय-विषेषज्ञों की समिति द्वारा किये जायेंगे। समस्त प्रतिभागियों से अपेक्षित है कि वें अपने मूल दस्तावेजों सहित एक छायाप्रति का सेट, पीएचडी प्रवेश की ऑनलाईन आवेदन की छायाप्रति, दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची, पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्ति हेतु उत्तीर्ण की गई परीक्षा (नेट/सेट/गेट/जेआरएफ एवं अन्य का प्रमाणपत्र) जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, गेप सर्टिफिकेट (आवष्यकतानुसार) एवं आधारकार्ड लेकर आवे। शासकीय/अषासकीय विभागों में कार्यरत अभ्यार्थियों के लिए एनओसी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

डॉ. लाल ने बताया कि अभ्यार्थियों से साक्षात्कार हेत अपनी रूचि के शोध विषय से संबंधित जानकारी एवं शोध रूपरेखा अपेक्षित है। साथ ही अनुसंधान क्रियाविधि (रिसर्च मैथोडोलॉजी) की जानकारी भी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु विवि के अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है एवं शंका समाधान हेतु विवि की पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल से सम्पर्क कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news