बिलासपुर

रेत भरी हाईवा से कुचलकर मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
02-Feb-2024 2:14 PM
रेत भरी हाईवा से कुचलकर मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 फरवरी।
बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर फिर एक दुर्घटना हुई है। इसमें एक 4 साल के बच्चे की हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम कर दिया।

घटना कल सुबह करीब 8 बजे की है। ग्राम कछार में अपने घर के सामने खेल रहे चेतराम खूंटे के 4 वर्षीय बेटे निखिल को अरपा नदी से रेत लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवा का चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया।

ज्ञात हो कि बिलासपुर रतनपुर मार्ग का सेदरी और कछार के बीच का हिस्सा सडक़ दुर्घटनाओं के लिए डेंजर जोन बना हुआ है। यहां से अरपा नदी की रेत निकालकर भारी गाडिय़ां लगातार दौड़ती हैं। दुर्घटनाओं और अवैध रेत खनन को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है।

गुरूवार सुबह फिर दुर्घटना होने से ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने बिलासपुर रतनपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सडक़ के दोनों और जाम लगने की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे सडक़ से हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद गाडिय़ों को डाइवर्ट करके निकाला गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझा बूझकर रास्ता खाली करने का प्रयास किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news