कोण्डागांव

निजी स्कूल के सामने खड़ी 40 दुपहिया जब्त
02-Feb-2024 10:26 PM
 निजी स्कूल के सामने खड़ी 40 दुपहिया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 फरवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने 2 फरवरी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने नगर के निजी स्कूल के सामने खड़े लगभग 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

नाबालिग छात्रा एवं छात्र स्कूल आने-जाने के लिए इन वाहनों का इस्तेमाल किया करते थे। फिलहाल सभी वाहन मालिक को वाहन संबंधित दस्तावेजों के साथ पुलिस ने कोतवाली में तलब किया है।

 कोण्डागांव जिला में 34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा हैं। इसके तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 फरवरी को कोण्डागांव के निजी स्कूलों में आने-जाने के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के विरुद्ध सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।  सिटी कोतवाली पुलिस ने नगर के चावरा स्कूल समेत अन्य स्कूलों के सामने खड़े लगभग 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

जब्त सभी वाहनों को कोतवाली लाया गया है, वाहनों से संबंधित दस्तावेजों के साथ परिजनों को कोतवाली में तलब किया जा गया है। कोतवाली में पुलिस के द्वारा नाबालिगों को वाहन देने और दस्तावेजों में कमी होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news