मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान कर सौंपा ज्ञापन
04-Feb-2024 8:18 PM
आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान कर सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 फरवरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मनेंद्रगढ़ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को अपनी मांगों व सुझावों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ. एसके तिवारी व डॉ. अंशुल सिंह के संचालन में जिले के सभी सरकारी और निजी चिकित्सकों, डेंटल एसोसिएशन, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा संघ तथा आरएमए एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. केपी पटेल, डॉ. परवेज खान, डॉ. एसके तिवारी एवं डॉ. करन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

चिकित्सा संघ की ओर से डॉ. गुरिया, डॉ. सतीश सिंह, डॉ. मरावी एवं डॉ. आफताब द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से चिकित्सकों की सुरक्षा, नर्सिंग होम एक्ट का सरलीकरण व वैधता की अवधि बढ़ाने एवं बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की व्यवस्था हेतु प्रत्येक नगर पालिका में इंसीनरेटर की मांग की गई। साथ ही संघ की नियमित बैठकों, शिविरों व अन्य कार्यक्रमों के लिए आईएमए भवन की भी मांग की गई।

समारोह का संचालन कर रहे डॉ अंशुल सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से मनेंद्रगढ़ की पिछड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रदेश की आदर्श और मिसाल कायम करने वाली व्यवस्था बनाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की सभी मांगों को गौर से सुना और उसे पूरा करने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों से मिलकर एकजुटता से काम करने और स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की बात कही।

कार्यक्रम में धर्मेंद्र पटवा, सरजू यादव, सेंट्रल हॉस्पिटल सीएमओ डॉ. सिन्हा, बीएमओ मनेन्द्रगढ़ डॉ. एसएस सिंह, बीएमओ खडग़वां, बीएमओ जनकपुर, डॉ. मंजुलिका, डॉ. जयंत, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. नसीम, डॉ. स्नेहा, डॉ. आयुष, डॉ. नमिता, डॉ. सौरभ, डॉ. दीक्षा, डॉ. आचार्या, डॉ. अवनीश पांडेय व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news