बलौदा बाजार

ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा, जमीन चिन्हित करने निर्देश
04-Feb-2024 8:48 PM
ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा, जमीन चिन्हित करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। ट्रांसपोर्ट नगर डाईट बीएड कॉलेज हाईटेक बस स्टैंड उद्यानिकी महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज तथा केंद्रीय विद्यालय के लिए कैबिनेट मंत्री के राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है। आदेश मिलने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने सभी योजनाओं के लिए जमीन चीन्हांकित कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं प्रदेश सरकार का बजट आने से पहले पूरी कर ली जाएगी ताकि उपरोक्त सभी योजनाओं के लिए सरकार के बजट में राशि का प्रावधान किया जा सके।

लंबे अरसे से चल रहे ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। नगर के सेट लिमाही गांव में इसकी स्थापना की जाएगी। राजस्व विभाग ने ट्रांसपोर्टर नगर की खातिर खसरा नंबर 217 218 की 15 एकड़ भूमि चिन्हांकित कर ली है। यहां पर ट्रांसपोर्ट नगर की कमी लंबे अरसे से महसूस की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर न होने से बलौदाबाजार रायपुर मुख्य मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है। जगह के अभाव में सभी लोग को परेशानी होती है।

सकरी में खुलेगा प्रशिक्षण संस्था

मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम सकरी में जिले का पहला जिला एवं शिक्षक का संस्था खुलेगा। जहां शिक्षकों को शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 12वीं उत्तीर्ण के बाद प्री बीएड परीक्षा में चयनित स्टूडेंट को यहां 2 साल का कोर्स करने का मौका मिलेगा। शिक्षक बनाना आसान होगा।

कुकुरदी में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड

भाटापारा रोड स्थित कुकुरदी के पास खसरा नंबर 290 ऑब्लिक 1 की सभा एकड़ भूखंड में शहर का आधुनिक और हाईटेक बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी है। करोड़ों रुपए की लागत से व्यवस्थित और यात्री बसों की जीपीएस सिस्टम से लैस कर संचालित करने के भविष्य प्लान के तहत बस स्टैंड बनाए जाने की योजना है। चिन्हांकित करने स्थान निरीक्षण किया।

मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ चिन्हांकित

बलौदाबाजार जिले में परंपरागत शिक्षा का ही प्रसार हुआ है। लेकिन तकनीकी और रोजगार मुखी शिक्षा व्यवस्था पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और ना ही यह उनकी प्राथमिकता में रहा। लाहोद में जिला पुलिस विभाग को आवंटित 50 एकड़ की जमीन में से खसरा नंबर 1560 ऑब्लिक एक की 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हांकित कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज में अच्छा इलाज होगा।

केंद्रीय विद्यालय के लिए बढ़ेगी शिक्षा गुणवत्ता

जिले की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जल्द ही यहां केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलेगी। इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। मंत्री वर्मा की पहल पर रसेड़ा में स्थित खसरा नंबर 171 ऑब्लिक 2 की 25 एकड़ केंद्रीय विद्यालय भवन बनने के लिए राजस्व विभाग ने भूमि चीन्हांकित कर ली है। चयनित भूमि पर केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस ने मुहर भी लगा दी है।

पनगांव में 7 एकड़ में बनेगा उद्यानिकी कॉलेज

इस आने वाले नए सत्र में प्रदेश के तीसरे सरकारी उद्यानिकी कॉलेज के रूप में बलौदा बाजार जिले के पनगांव बाईपास में खसरा नंबर 2223 ऑब्लिक 1 की भूमि का चीन्हांकित कर लिया है। इस कॉलेज में स्नातक की शिक्षा देने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा यह कॉलेज 7 एकड़ में बनेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news