बिलासपुर

चूनापत्थर के 6 और क्रशर उद्योग सील, तीन दिनों में 18 मामले, अवैध परिवहन पर भी कार्रवाई
05-Feb-2024 3:38 PM
चूनापत्थर के 6 और क्रशर उद्योग सील, तीन दिनों में 18 मामले, अवैध परिवहन पर भी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 फरवरी।
अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जांच अभियान अवकाश के दिन भी जारी रहा। चूना पत्थर की खदानों की जांच में पाई गई अनियमितताओं पर कार्रवाई करते हुए 6 क्रशर सील किए गए। पिछले तीन दिनों में अवैध रूप से संचालित 18 क्रशर उद्योग सील किए जा चुके हैं।

खनिकर्म विभाग के उप संचालक दिनेश मिश्रा ने बताया कि तखतपुर तहसील में ग्राम दर्री, घोरामार एवं बेलसरा में 6 निम्नश्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालक शत्रुघन चंद्राकर, सुनील कुमार अग्रवाल, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स लैण्डमार्क इंजीनियरिंग, पुष्पा दुबे एवं रामकुमार खुसरो द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनके खदान सील किए गए।

दूसरी ओर बिल्हा तहसील के ग्राम धौराभांटा एवं हरदी में स्वीकृत 4 कोयला के अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी गंगा ट्रेडर्स, सत्यभामा ट्रेडर्स, लक्ष्मी एजेंसी एवं हनुमान कोल ट्रेडर्स एवं डोलोमाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी शाह स्टोन सप्लायर पार्टनर गिरीश कुमार शाह, शाह स्टोन स्प्लायर प्रो. हरीश कुमार शाह एवं सिंह स्टोन माईन्स प्रो. रघुराज सिंह द्वारा पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर नोटिस थमाया।

खनिज दल ने जिले के दर्री, काठाकोनी एवं सकरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसमें निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 2 ट्रेक्टरों, खनिज रेत के एक ट्रेक्टर, दो हाईवा तथा मुरूम परिवहन करते एक हाईवा जब्त कर थाना सकरी एवं जूनापारा चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। जांच में सभी वाहनों में बिना वैध पास के खनिज परिवहन करना पाया गया। इन पर अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news