सुकमा

नेशनल इंग्लिश पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस
06-Feb-2024 10:13 PM
नेशनल इंग्लिश पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस

शिक्षा ग्रहण किए डॉक्टर-इंजीनियर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा, 6 फरवरी। नेशनल इंग्लिश पब्लिक स्कूल कोंटा का तीसवां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिक और अधिकारी मौजूद रहे।

 यह तीसवां वर्षगांठ को लेकर संस्था ने कई रंगारंग कार्यक्रमों  को आयोजन किया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर दसवीं के विद्याथियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। यह कार्यक्रम में नृत्य के अलावा चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद, रंगोली व आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड से पुरस्कृत किया गया।

वही संस्था के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया। यह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मौसम जया व विशेष अथिति तहसीलदार कोंटा परमेश्वर लाल मांडवी, खंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास, दंतेश्वरी महिला संगठन के शीतल कवासी, सेवानिवृत शिक्षक एम सत्यनारायण,  राजशेखर व संस्था प्रमुख   बी. रमनी रेड्डी मौजूद रहे।

इन बच्चों को देखकर मेरा बचपन याद आ गया- परमेश्वर लाल

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार कोंटा परमेश्वर लाल में कहा-इन प्यारे बच्चों का प्रस्तुति देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया  और मेरा बचपना याद आ गया। कोंटा जैसे छोटे से छोटे जगह में भी इस संस्था ने अंग्रेजी माध्यम को प्रारंभ कर पिछले तीस सालों से बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम किया ।

 तीन पहिए की रिक्शा व दस बच्चों से प्रारंभ हुआ था संस्था- बी. रमनी रेड्डी

नेशनल इंग्लिश पब्लिक स्कूल के प्रमुख बी.रमनी रेड्डी ने कहा कि पिछले तीस साल पहले तीन पहिए की रिक्शा व दस छात्रों से यह संस्था को प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रथम एडमिशन लिए छात्र अभय तोमर हैं , जो आज सुकमा जिले के जिला अस्पताल में सर्जन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे कई छात्र हैं जो कोई डाक्टर , कोई इंजिनियर , कई सरकारी संस्थाओं साथ साथ  सॉफ्टवेयर फील्ड में भी सेवाएं दे रहे हैं।  यह संस्था ने कई विद्यार्थियों का भविष्य को निखारने का काम किया हैं, अंत में रमनी रेड्डी ने इस संस्था में पढ़े बच्चों के पालकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हमारे संस्था को आगे बढ़ाने में मदद किया।

सबरी महिला शक्ति संगठन की प्रमुख शीतल कवासी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह संस्था विषम परिस्थितियों में भी बिना रूखे आगे बढ़ता रहा , मंैने सुना है कि दस बच्चों के साथ , जर्जर भवन प्रारंभ हुआ संस्था ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। कई विषम परिस्थितियों के बाद भी यह संस्था आगे बढ़ता रहा , आज तीस साल के बाद इस संस्था के द्वारा तीसवां वर्षगांठ  विशेष अथिति के रूप में उपस्थित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। मैं संस्था प्रमुख को बधाई देना चाहूंगी  यह संस्था दो सौ से आज हजार बच्चों की संस्था बने।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news