रायपुर

जुआ,सट्टा में कोई भी पुलिस वाला लिप्त मिला तो कार्रवाई तय
07-Feb-2024 2:27 PM
जुआ,सट्टा में कोई भी पुलिस वाला लिप्त मिला तो कार्रवाई तय

नए आईजी, एवं एसएसपी के  थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश ,निजात अभियान जल्द 

रायपुर, 7 फरवरी । नव नियुक्त आऊजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह ने आज सुबह पदभार लेने के बाद शाम को राजधानी जिले के सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी थाना प्रभारियों की बैठक ली? बैठक में श्री मिश्र, श्री सिंह ने सख्त पुलिसिंग, सूखे नशे के पदार्थो की किसी भी सूरत में  बिकने न देने  के सख्त निर्देश दिये ।साथ ही नशे के सामग्रियों को पकडऩे के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने भी कहा । अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इसे भी पूर्णत: प्रतिबंधित करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा  कि नशे के विरूद्ध प्रभावी अभियान ‘‘निजात‘‘ जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग के तहत प्रत्येक दिवस की संध्या को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग करवआमजन के मध्य उपस्थित रहने कहा। संदिग्ध व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करनेे कहने के साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।जुआ एवं सट्टा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने कहने के साथ ही जुआ/सट्टा में यदि कोई भी अधि./कर्म. संलिप्त पाया जाता है अथवा इसके आरोपियों को प्रश्रय देने में उसकी कोई भी भूमिका पायी जाती है तो  उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही थानों में आने वाले फरियादियों एवं प्रार्थियों से मधुर व्यवहार और  उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news