मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ट्रिपल तलाक, लिखित शिकायत के एक माह बाद भी केस दर्ज नहीं
10-Feb-2024 2:06 PM
ट्रिपल तलाक, लिखित शिकायत के  एक माह बाद भी केस दर्ज नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति व सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा और तीन तलाक का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत को एक माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ आरोपी पर अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस अफसर का यह कहना है कि तीन तलाक लिख देने मात्र से नहीं हो जाता है।

पीडि़ता नाजिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका निकाह वार्ड क्र. 4 मनेंद्रगढ़ निवासी सलमान उर्फ पप्पा के साथ 7 मई 2023 को मनेंद्रगढ़ वार्ड क्र. 4 स्थित मंगल भवन में संपन्न हुआ था। निकाह के बाद पति और उसके परिवार वालों ने कुछ दिनों तक उसके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में पति सलमान, उसकी मां नसीमा तथा पिता मो. नसीम पिता से 2 लाख रूपए लेकर आने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे।

पीडि़ता ने कहा कि पिता ने अपने आर्थिक हैसियत के अनुसार उसका निकाह किया था, लेकिन अब उनकी स्थिति कुछ भी देने की नहीं है, तब सभी लोग उसके साथ दुव्र्यवहार करने लगे तथा पति को उसे मारने के लिए उकसाने लगे। उसने कहा कि पति रात में शराब पीकर आने लगा तथा 2 लाख रूपए की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट भी करने लगा। 

पीडि़ता ने कहा कि उसके पिता द्वारा शादी में दिए गए कूलर और कपड़े को भी पति ने जला दिया। उसने कहा कि एक माह पहले पति एवं सास-ससुर ने उसे कहा कि वह अपने मायके जाए और 2 लाख रूपए लेकर आए, नहीं तो जान से मार डालेंगे और मारपीट कर उसे घर से भगा दिए। किसी तरह वह अपने पिता के घर आ गई और एक माह से अपने मायके में ही है।

 मायके आकर पति ने
 दिया ट्रिपल तलाक
पीडि़ता ने कहा कि 15 दिन पहले पति उसके पिता के घर आया और कहने लगा कि तुम अपने पिता से 2 लाख रूपए मांगो और मेरे साथ चलो। पीडि़ता ने कहा कि उसने और उसके माता-पिता ने कहा कि 2 लाख रूपए नहीं है, तब वह बोलने लगा कि अब मैं तुमको तलाक देता हूं यह कहते हुए 3 बार तलाक बोलकर चला गया।

लिख देने मात्र से तलाक नहीं होता - कोतवाली प्रभारी
ट्रिपल तलाक की लिखित शिकायत के एक माह बाद भी पुलिस ने आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, इस सवाल का जवाब देते हुए सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के प्रभारी अमित कौशिक का कहना है कि केवल लिख देने मात्र से तलाक नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिला ने दहेज की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया है जिस पर उसे महिला परामर्श केंद्र बैकुंठपुर भेज दिया गया है। 

तलाक पर पति व सास-ससुर ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता
पीडि़ता ने कहा कि वह रिपोर्ट करने अपने पिता के साथ आ रही थी, लेकिन पति के माता-पिता ने कहा कि ऐसे तलाक नहीं होता है समाज में बैठ लेते हैं। इसके बाद 1 जनवरी 2024 को समाज की बैठक में पति एवं उसके माता-पिता बोलने लगे कि एक बार तलाक हो गया अब कुछ नहीं हो सकता। इस पर समाज के लोग उठकर चले गए। 
पीडि़ता ने 3 जनवरी को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में लिखित शिकायत सौंपकर पति एवं सास-ससुर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस द्वारा ट्रिपल तलाक के मामले में लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news