मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साइंस ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर
10-Feb-2024 2:09 PM
साइंस ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी।
एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के 3 विद्यार्थियों ने साइंस आलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल जनरल साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में स्कूल, जोनल, नेशनल  स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अच्छे रैंक प्राप्त किए।

कक्षा 5वीं के छात्र अनुष अजय को जोनल रैंक 109 तथा स्कूल रैंक प्रथम प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त करने वालों में कक्षा 7वीं से छात्रा अनुप्रिया अजय कक्षा 8वीं से तमन्ना टोप्पो रहे। 

विद्यालय की निदेशिका आशी कक्कड़ ने विजेताओं कों स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफलता के पीछे विज्ञान शिक्षक अमरनाथ राव की अहम भूमिका रही।

विद्यालय के निर्देशक, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news