बिलासपुर

प्रयागराज से दुर्ग आ रही बस जलकर खाक, यात्री सुरक्षित
13-Feb-2024 6:42 PM
 प्रयागराज से दुर्ग आ रही बस जलकर खाक, यात्री सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 फरवरी।
प्रयागराज से दुर्ग की ओर आ रही यात्रियों से ठसाठस भरी एक बस में आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रेवल्स की यह बस बीती रात करीब 80 यात्रियों को लेकर प्रयागराज से दुर्ग के लिए रवाना हुई। रात करीब 3:00 बजे वेंकटनगर के पास पीछे चल रहे एक ट्रक के चालक ने देखा कि बस की एक टायर से आग की तेज लपटें उठ रही हैं। उसने सूझबूझ दिखाते हुए ओवरटेक कर बस को रोका और चालक को इसकी जानकारी दी। चालक परिचालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। इस बीच आग ने पूरी तरह बस को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि सभी यात्री इसके पहले बस से सुरक्षित नीचे उतर गए। 

आग लगने की सूचना नगर पंचायत पेंड्रा के फायर ब्रिगेड को दी गई, मगर जब तक वह पहुंचती, बस जलकर राख हो गई थी। 

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए रोजाना कई बसें चलती हैं, जिनमें प्रवासी मजदूरों को लाया ले जाया जाता है। इनमें क्षमता से अधिक सवारी भी बिठाए जाते हैं। कई बसों का फिटनेस भी चेक नहीं किया जाता। पिछले दिनों ऐसी एक बस गौरेला में एक घर के भीतर घुस गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news