कोण्डागांव

बसन्त पंचमी पर पुस्तक मेला
14-Feb-2024 10:33 PM
बसन्त पंचमी पर पुस्तक मेला

बच्चों ने माता-पिता का पूजन, आरती कर किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागाँव, 14 फरवरी। मां सरस्वती का जन्मोत्सव, मातृ-पितृ पूजन दिवस एवं महाकवि निराला की जयंती प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में बड़े ही उत्साह के साथ से मनाई गई।

 ज्ञान की देवी मां बागेश्वरी की पूजा-अर्चना के पश्चात उपस्थित माता-पिता एवं पालकों का तिलक ,चंदन, आरती उतार कर बच्चों ने सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों में भाषा का आधारभूत भाषाई कौशल बढ़ाने रीडिंग कार्ड से पढ़ाई की शुरुआत की गई।

पुस्तक मेले में पांच सौ से अधिक कहानी कविता की पुस्तकें प्रदर्शित की गई। जिनका वाचन ग्रामवासियों ने भी किया। बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के माता-पिता एवं पालकों ने प्रधान अध्यापक मधु तिवारी की  इस नवाचारी पहल की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा दूसरी के छात्र रिया, दीपिका, युग लिसा, हंसिका सुधा  ने किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने  कविता पाठ हिंदी व अंग्रेजी में नाटक मंचन के माध्यम से माता पिता की सेवा व शिक्षा का महत्व समझाया। पुस्तक मेले में उपस्थित बच्चों के साथ-साथ माता पिता ने भी कहानी एवं किताबें को पढक़र देखा। बच्चों द्वारा माँ वागेश्वरी की वेशभूषा धारण कर उपस्थित जनों को प्रभावित किया।

वर्ष  में बच्चों की शत प्रतिशत स्कूल भेजने वाले पालको का का प्रधान अध्यापक ने सम्मान किया, जो प्रतिदिन अपने बच्चों की स्कूल भेजते हैं। संस्था की शिक्षिका स्मिता नेताम ने स्कूल की वार्षिक कार्य योजना का प्रस्तुतिकरन किया।  पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में माता-पिता पालक साला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news