सुकमा

सुकमा के 76 बाल वैज्ञानिक को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड
14-Feb-2024 10:35 PM
सुकमा के 76 बाल वैज्ञानिक को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 14 फरवरी। जिले के 76 बाल वैज्ञानिक को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। सभी बाल वैज्ञानिक को नवाचार मॉडल बनाने पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चयनित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड दिया जाता है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन नवाचार आइडिया मांगा गया था। इसके बाद श्रेष्ठ मौलिक रचनात्मक विचारों की गुणवत्ता के आधार पर उनका चयन किया गया है। इसमें छात्र 41 और छात्राएं 35 बाल वैज्ञानिक शामिल हंै।

सुकमा जिले में कलेक्टर हरीश एस के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डंडसेना के मार्गदर्शन एवम इंस्पायर अवार्ड के जिला नोडल अधिकारी आशीष राम निर्देशन , सहायक प्रभारी जुहीं कुजूर के सहयोग से व जिले के स्कूलों के प्राचार्य,प्रधानाध्यक एवं शिक्षकों के मेहनत एवम सहयोग से जिले के 1250 बच्चों ने अपने अपने आइडिया सबमिट किया था जिसमे 76 बच्चों ने पहली बार सुकमा को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होकर की इतनी बड़ी  सफलता दिलाई।

ज्ञात हो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान की ओर से कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों में सृजनात्मक व नवाचार सोच विकसित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड दिया जाता है। इसमें विद्यार्थी की आयु 10 से 15 साल के बीच होना अनिवार्य है।

विद्यार्थी रोज काम आने वाले विज्ञान पर आधारित सामान्य नवाचारों जैसे कृषि, जल संरक्षण, रोगों का उपचार, जैव विविधता, आपदा प्रबंधन, दैनिक जीवन में विज्ञान पर अपना प्राजेक्ट देते हैं। इसमें श्रेष्ठ विचारों को स्कूल के स्तर पर अपलोड किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को अपने आइडिया के अनुसार मॉडल बनाना होता है, जिसका विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news