धमतरी

भालूकोना में मनखे मनखे एक समान का संदेश
15-Feb-2024 2:12 PM
भालूकोना में मनखे मनखे एक समान का संदेश

त्रिदिवसीय जय सतनाम ज्ञान श्रोता सत्संग का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
कुरुद, 15 फरवरी। 
गुरु घासीदास बाबा का मनखे मनखे एक समान का संदेश देते हुए भालूकोना में त्रिदिवसीय जय सतनाम ज्ञान श्रोता सत्संग का समापन हुआ। जिसमें शामिल होकर प्रतिभा अजय चन्द्राकर ने सतनामी समाज को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम भालूकोना-गोबरा में हर वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में आयोजन समिति अध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया कि 11 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  जिलाध्यक्ष भावसिंग डहरे, मनोज टंडन आदि समाजिक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर सत्संग का शुभारंभ किया। 12 फरवरी को यशवंत सतनामी का सत्संग हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। 

13 फरवरी के समापन समारोह में मुख्य बतौर अतिथि प्रतिभा-अजय चन्द्राकर, अध्यक्षता हरिशंकर सोनवानी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता तिलोकचंद जैन ने शिरकत की। अतिथियों के स्वागत उपरांत चौका पार्टी एवं भंडारा का कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर लखनलाल सोनवानी, भागचंद चेलक, श्यामलाल भारती, प्रेमलाल घृतलहरे, गौतम सोनवानी, हिरामन बंजारे, सोहन कुर्रे, कांशीराम टोंडे, पवन सोनवानी, भूषण बंजारे, रवि टंडन, तिलक भारती, मुकेश सोनवानी, किशोर कुर्रे, नोरेंद्र कोसरिया, प्रवीण जोशी, सुशील टंडन, पुनीत सोनवानी, लोकेश मनहर, कन्हैया डहरे, कैलाश, अवि, सेजल सोनवानी, हेमकुमार बंजारे, मुस्कान लहरे  आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news