मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गरीबों और किसानों के हितों का ख्याल रखकर बनाया गया बजट-रीत जैन
16-Feb-2024 2:24 PM
गरीबों और किसानों के हितों का ख्याल रखकर बनाया गया बजट-रीत जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 16 फरवरी। चिरमिरी विकास के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र ज्ञान पर केंद्रित है जी-गरीब,वाय-युवा,ए-अन्नदाता किसान एन-नारी का विशेष ध्यान रखते हुए यह बजट बनाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में न कोई नया कर और न ही करों की दरों में कोई वृद्धि की है। बजट कुल 1 करोड़ 47 हजार पांच सौ करोड़ का पेश किया गया पिछले साल की तुलना में बजट में 22 फीसदी अधिक है। पीएम मोदी जी के सपनों को साकार करता हुआ सभी मापदंडों पर खरा उतरता हुआ ये बजट है।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला एमसीबी के जिला संयोजक रीत जैन इस बजट में चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाइन निर्माण के लिए राज्यांश की लंबित राशि 120 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाने के लिए क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का मनेंद्रगढ़ विधानसभा के जनमानस की ओर से आत्मीय आभार व्यक्त किया है, जिनके भागीरथी ओर सार्थक प्रयास से ये स्वीकृति मिल पाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news