धमतरी

देवांगन समाज ने मनाई परमेश्वरी जयंती
16-Feb-2024 3:52 PM
देवांगन समाज ने मनाई परमेश्वरी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 फरवरी।
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देवांगन समाज डोडक़ी द्वारा मां परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक ओमकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, कविता बाबर सभापति जिला पंचायत धमतरी, भोलानाथ देवांगन अध्यक्ष धमतरी जिला देवांगन समाज, मणीलाल देवांगन अध्यक्ष अछोटा मंडल देवांगन समाज, जीवराखन देवांगन सचिव अछोटा मंडल देवांगन समाज, अशोक देवांगन संरक्षक अछोटा मंडल देवांगन समाज, प्रदीप सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत डोडक़ी उपस्थित रहे सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा मां परमेश्वरी की पूजा करके समस्त ग्रामवासियों व सामाजिक बंधुओं की यश, कीर्ति, वैभव व खुशहाली के लिए प्रार्थना किए। 

विधायक ओमकार साहू ने कहा कि बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु का आगमन होता है जो सभी ऋतुओं का राजा होता है। बसंत ऋतु में पेड़ों में नए पल्लव आते हैं। प्रकृति के बदलते स्वरूप के कारण समस्त जीव जंतुओं व मानव जाति प्रसन्न हो जाते है। बसंत पंचमी के दिन सूर्य के उत्तरायण सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर जब आती है तो पीली होती है। कोई भी समाज के सर्वांगीण विकास में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब समाज के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, तो समाज नई दशा व दिशा को हासिल करता है। समाज को ऊंचाई में ले जाने के लिए ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करना होगा। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा हमें रोज करना चाहिए। शिक्षा को भी समाज की आत्मा होती है। हमें अन्य समाज की अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए अपने समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों के व्यवसाय को भी आने वाली पीढ़ी के सामने लाना होगा। 

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आज देवांगन समान प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना लिया है। समाज में शिक्षा का अच्छा स्तर है। आज हमारे समाज में भी बहुत सारे बच्चे कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर व साइंटिस्ट बन रहे है।
हमे समाजिक एकता पर विशेष बल देना होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news