मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कलेक्टर-एसपी ने हेलमेट पहने चालकों को गुलाब फूल देकर किया सम्मान
17-Feb-2024 2:36 PM
कलेक्टर-एसपी ने हेलमेट पहने चालकों को गुलाब फूल देकर किया सम्मान

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 फरवरी।
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह की उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ जिले के खेडिय़ा चौक पर 34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत 15 जनवरी से 15 फरवरी वर्ष 2024 तक जिला के समस्त थाना चौकी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों चौक-चौराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

जिले में 34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन समारोह सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ से प्रारंभ कर सभी पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट पहनकर, बाईक रैली कर लोगों को यातायात संबंधी आवश्यक समझाईश देते हुए खेडिय़ा चौक पहुंचकर रैली का समापन किया गया। खेडिय़ा चौक पर आयोजित शिविर में वाहन चालकों का नेत्र जाँच, बीपी व शुगर जांच, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। शिविर में लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, कार में बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं देने तथा वाहन चलाते हुए नशा व मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील की गई। सडक़ पर हेलमेट पहनकर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों व पुलिसकर्मी को यातायात नियमों का पालन करने पर गुलाब फूल देकर दूसरों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया साथ ही जरूरतमंद वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया।

सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी एवं सजगता के साथ वाहन चलाएं। जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करें। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने सभी नागरिकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए आज बाईक रैली निकाली गई है। जिले के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस रैली में भाग लिया है। जिससे एक अच्छा संदेश नागरिकों को दिया गया कि कि हेलमेट लगाने से जान बचाई जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news