सुकमा

यातायात उल्लंघन, 11 पर जुर्माना
18-Feb-2024 10:32 PM
यातायात उल्लंघन, 11 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 18 फरवरी। थाना अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 11 वाहनों का चालान काटकर हिदायत दी गई है।

भोपालपटनम बीटीआई चौक के पास रविवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस ने अपना डेरा लगाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की गई है ट्रैफिक पुलिस ने 11 छोटे बड़े वाहन चालकों के चालान काटे गए है जिनसे लगभग 3700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

पटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े बीजापुर ट्रैफिक पुलिस एसआई केसव सिंह, एसआई दिनेश खर्रे की टीम ने कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही इन्सुरेन्स के बारे में चालको को जानकारी भी दी गई। एसआई केसव सिंह ने बताया कि पुलिस का चालान करना मकसद नहीं है बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं।

 इस पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए गए। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 11 वाहनों के चालान काटे गए हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news