राजनांदगांव

सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को मिल रहा नल से शुद्ध जल
20-Feb-2024 3:55 PM
सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को मिल रहा नल से शुद्ध जल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
जिन गांवों में कल तक पीने के लिए पानी कुंआ, नदी, नालों एवं दूर जाकर हैण्डपंप से लाना पड़ता था। आज वह जल की अमृत बूंदे जल जीवन मिशन से लोगों के घरों तक पहुंच रही है। अब पानी के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ता, नल कनेक्शन से घर तक पानी पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी सुदूर ग्रामों में प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है, जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर मूर्त रूप दे रहे है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीणों क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सहसपुर दल्ली में जल जीवन मिशन योजना से सभी घरों में टेप नल कनेक्शन लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अब ग्राम सहसपुर दल्ली की दशा पहले की अपेक्षा सुधरने लगी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोडऩे की योजना से गांव में पेयजल की कमी दूर हुई है। 

जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना  है। इस योजना के तहत गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1316 मीटर एवं राइजिंग मेन 670 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्राम सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को नल से शुद्ध जल की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली रामचरण कंवर ने बताया कि जल जीवन मिशन अब दु्रत गति से आगे बढ़ रहा है। जिससे ग्रामवासी अब राहत की सांस लेने लगे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news