राजनांदगांव

नार्मल डिलीवरी में तीन बच्चों को जन्म
22-Feb-2024 1:08 PM
नार्मल डिलीवरी में तीन बच्चों को जन्म

 जिला अस्पताल में सफल प्रसव
छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
जिला चिकित्सालय में महिला ने नार्मल डिलवरी के जरिये तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। तीनों नवजात बालक हैं। जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक ने स्टॉफ नर्सों के साथ सफल प्रसव कराया। एक साथ तीन बच्चों की किलकारी सुनकर मां और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं स्वास्थ्यकर्मी भी स्वस्थ बच्चों की सफल डिलवरी से बेहद गदगद हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव विकासखंड के अंतर्गत बडग़ांव की रहने वाली 24 वर्षीय द्रौपती साहू ने 20 फरवरी की सुबह स्थानीय 100 बिस्तर मातृ-शिशु शासकीय चिकित्सालय में तीन बच्चों को जन्म दिया। मेडिकल भाषा में तीनों बच्चों को ट्रिपलेट कहते हैं।

 बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों का वजन क्रमश: 2 किलो 100 ग्राम, 3 किलो व एक किलो 400 ग्राम है। जिला अस्पताल में दाखिल होने के बाद चिकित्सकों को पता चला कि एक से अधिक बच्चे हैं, इसलिए सावधानीपूर्वक डिलवरी कराने के लिए स्त्री रोग चिकित्सक बुद्धेश्वरी देशमुख और स्टॉफ नर्स सविता जामुलकर, सुनीता साहू, प्रणिका साहू ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए नार्मल डिलीवरी कराया। तीनों बच्चों का जन्म 20 फरवरी की सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान कुछ मिनटों के अंतराल में हुआ। 

बच्चों के जन्म के पश्चात मां ने सभी को स्तनपान भी कराया। बच्चों को अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष में निगरानी में रखा गया है। नार्मल डिलवरी  होने से परिजन भी खुश हैं, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ की भी प्रशंसा हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिन में प्रसूति महिला की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news