राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष महंत ने नांदगांव के नेताओं से विधानसभा चुनाव में हार की वजह पूछा
22-Feb-2024 3:25 PM
नेता प्रतिपक्ष महंत ने नांदगांव के नेताओं से विधानसभा चुनाव में हार की वजह पूछा

बतौर विपक्ष के नेता के तौर पर पहुंचे महंत ने लोस के लिए तैयार रहने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 फरवरी। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनांदगांव पहुंचे। सुकुलदैहान के नजदीक पेंडरी गांव में एक कबीर पंथ के एक समारोह में शिरकत करने के बाद डॉ. महंत  ने आज शहर में स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भेंट-मुलाकात की।

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहली बार राजनांदगांव पहुंचे डॉ. महंत का कांग्रेसी नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। महापौर हेमा देशमुख के निवास में कांग्रेसी नेताओं से चर्चा करते डॉ. महंत ने विधानसभा  में मिली करारी हार को लेकर सवाल पूछा। कई कांग्रेसी नेता उनके सवाल का जवाब देने से बचते रहे, लेकिन डॉ. महंत ने स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों को भांप लिया।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर डॉ. महंत ने भी हैरानी जताई। इधर महापौर के निवास में इत्मीनान से नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते लोकसभा की संभावित नतीजों को लेकर चर्चा की।

इस दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, पदम कोठरी, हेमा देशमुख, महेन्द्र यादव, संतोष पिल्ले, माया शर्मा, गणेश पावर, दुलारी साहू, शाहिद भाई, रईस अहमद शकील समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news