राजनांदगांव

देश के लिए स्व और जरूरतमंद के लिए परहित की भावना जरूरी - बोहरा
22-Feb-2024 3:32 PM
देश के लिए स्व और जरूरतमंद के लिए परहित की भावना जरूरी - बोहरा

विदेशी वस्तुओं की होली जलाकर और गीतों से किया जागृति लाने का कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
स्वदेशी मेले के पांचवे दिन बुधवार को कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने स्वदेशी मेले की तारीफ करते कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से लोगों के अंदर स्वदेशी एवं देशभक्ति की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भी लोकल फॉर वोकल का नारा दिया। जिसके कारण आज छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों का व्यापार बढऩे लगा है। श्रीमती बोहरा ने कहा कि देश के मामले में स्व का लगना जरूरी है, परंतु जरूरतमंद के लिए परहित का संदेश भारतीय संस्कृति देती है। लोगों की मदद करना यह हमें भारतीय संस्कृत में सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें छोटे-छोटे व्यापारियों से खरीदी करना चाहिए, ताकि छोटे लोग आत्मनिर्भर बन सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक तुलसीदास ने कहा कि प्राचीन काल से भारत वेद, अध्यात्म, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा संस्कृति के माध्यम से अन्य देशों को प्रेरणा दे रहा था, परंतु विदेशियों की गुलामी के कारण हमारा स्वाभिमान खत्म हो गया। बहुत पहले विदेशी वस्तुओं की होली जलाकर और गीतों के माध्यम से लोगों को जागृत करने का काम हुआ, परंतु जो जागृति स्वदेशी मेले से आई है, वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया।

स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते मेले के संयोजक कोमल सिंह राजपूत ने स्व का भाव जगाने वाली स्वाभिमानी बातें रखी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कहा कि अपने देश में निर्मित सामानों का उपयोग करना ही देशभक्ति है और उद्यमिता को बढ़ावा देना ही भारतीय संस्कृति है। प्रदेश भाजपा के महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि लोकल का वोकल का नारा जन-जन का संकल्प बन चुका है और आज सभी भारतीय मोदी को फालो कर रहे हैं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रचार-प्रसार प्रभारी अमर लालवानी ने किया। 

इस अवसर पर स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डढ्ढा, योगेश बागड़ी, राजा माखीजा, किशुन यदु ने अतिथियों का स्वागत सत्कार मोमेंटो एवं शाल, श्रीफल से किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी, स्वदेशी मंच के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, स्वदेशी के प्रबंधक सुब्रतो चाकी, भागचंद गिडिया, प्रकाश सांखला, प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी, शोभा चोपड़ा, सुहासिनी क्षीरसागर, साधना तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news