मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विद्यार्थियों को सीख देने तालाब में आपदा मॉकड्रिल
22-Feb-2024 6:24 PM
विद्यार्थियों को सीख देने तालाब में आपदा मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेन्द्रगढ़, 22 फरवरी।
खोंगापानी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत पोखरी में बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी के छात्रों को आकस्मिक आपदा पर बाढ़ आपदा से निपटने में सक्षम बनाने के लिए तालाब में यह मॉकड्रिल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बचाव दल के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने से लेकर उन्हें सुरक्षापूर्वक लाइफ बोट तक लाने का मॉकड्रिल के तहत सफल प्रदर्शन किया।

मॉकड्रिल में बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो किया। इसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवाटर ड्राइविंग एवं पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने का भी जवानों ने सफल प्रदर्शन किया। इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से निर्मित गांव में उपलब्ध सामानों से बचाव के उपकरण तैयार करने और बचाने के तरीके भी बताए। मोटर बोट, चेन सा आस्का लाइट, फुल बॉडी हार्नेस, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर रस्सी फर्स्ट एड बॉक्स आदि का प्रदर्शन व उपयोग के तरीके बताए गए। 

इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में एसडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी, जिला कमांडेंट संजय गुप्ता, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी के शिक्षक, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, एसईसीएल, स्वास्थ्य विभाग व एसडीआरएफ के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news