राजनांदगांव

अविभाजित राजनांदगांव के दो पुलिस अफसरों को आईपीएस अवार्ड
23-Feb-2024 1:33 PM
अविभाजित राजनांदगांव के दो पुलिस अफसरों को आईपीएस अवार्ड

वनांचल मोहला के जेआर ठाकुर व छुरिया के हैदलकोडो के मनोज खिलाड़ी आईपीएस अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
अविभाजित राजनांदगांव जिले के दो पुलिस अफसरों को केंद्र सरकार ने आईपीएस अवार्ड दिया है। 
राजनांदगांव से पृथक हुए मोहला-मानपुर जिले के गोटाटोला के नजदीक ककईपार के रहने वाले जेआर ठाकुर और छुरिया के हैदलकोडो के मनोज कुमार खिलाड़ी आईपीएस प्रमोट हुए हैं। दोनों अफसर 1998 बैच के स्टेट पुलिस कैडर  में बतौर डीएसपी चयनित हुए थे। 

लंबे सेवाकाल के पश्चात राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक सूची भेजकर आईपीएस अवार्ड के लिए अनुशंसा की थी।  केंद्र ने 7 अफसरों को आईपीएस अवार्ड के लिए नामित किया। 
जेआर ठाकुर वनांचल मोहला के बेहद दुर्गम क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह गरियाबंद एसपी भी रहे। उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजा गया है। वहीं मनोज खिलाड़ी छुरिया के हैदलकोडो को रहने वाले हैं। खिलाड़ी लंबे समय तक राज्य एंटीकरप्शन ब्यूरो में भी पदस्थ रहे। डोंगरगढ़ के खुर्सीपार इलाके में एक नक्सल हमले में खिलाड़ी जख्मी हुए थे। दोनों अफसरों को आईपीएस अवार्ड मिलने से उनके गृहग्राम में उत्साह का माहौल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news